फर्रुखाबाद:फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे एक खड्ड में युवक का शव पड़ा मिला। शव से कुछ दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी मिली, जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव नगला मोहन निवासी 35 वर्षीय मुनेश राजपूत के रूप में हुई है। वह पेशे से हैंडपंप (नल) मिस्त्री था।
परिजनों के अनुसार, मुनेश राजपूत मंगलवार सुबह काम के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला था। बुधवार सुबह उसका शव कायमगंज के गांव बिराहिमपुर जागीर के पास खड्ड में मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
