उदयपुरा :- थाने के अंतर्गत बोरास चौराहे पर पुलिस प्रशासन के द्वारा गहन चेकिंग अभियान चलाया गया और साथ ही बिना माक्स लगाए हुए लोगों पर जुर्माना,चालान काटा गया। लगभग 1 घंटे की चेकिंग के दौरान 20 से 30 लोगों के बिना माक्स के चालान काटे गए और साथ ही साथ आगे से बगैर माक्स के बाहर ना निकलने की हिदायत भी दी गई।
रिपोर्ट आशीष रजक