मध्य प्रदेश :- राजगढ़ जनपद थाना पचोर
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के नेतृत्व में चोरी गए वाहनों की बरामदगी सहित चोरों को पकड़ने के अभियान के तहत जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है| आपको बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर दंडोतिया, एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोइस दास, के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पचोर पुलिस की टीम ने बीते दिन रविवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ने में सफलता अर्जित की है|
आपको बता दें कि व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से उक्त मोटरसाइकिल का डाटा चेक करने पर मोटरसाइकिल का इंजन नंबर PFYRJG10471 व चैसिस नम्बर MD2B37AYXJRG59016 होना पाया गया, मोटरसाइकिल के संबंध में वाहन चालक से पूछताछ करने पर वाहन चालक के पास कोई कागजात नहीं होना बताया गया|वाहन चालक से अपना नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कैलाश पिता भंवरलाल, जाति नागर उम्र 44 साल निवासी ग्राम रोसिया का होना बताया|
उक्त मोटरसाइकिल के बारे में हिकमतअमली से पूछताछ करने पर कैलाश ने उक्त मोटरसाइकिल तीन इमली बस स्टैंड इंदौर से चोरी करना बताया, व एक ओर अन्य मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो काले रंग की अपने घर पर रखा होना बताया, जिसे भोपाल रेलवे स्टेशन के पास से लगभग 4 महीने पहले चोरी करना बताया, पकड़ी गई मोटरसाइकिल सिटी 100 बजाज कीमत करीबन 20 हजार रुपए व हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल काले रंग की बिना नंबर की जिसकी कीमत करीबन 40 हजार रुपए आंकी गई है|
आरोपी कैलाश का कृत्य धारा 41(1-4) 102 दप्रसं 379 भादवि का इस्तगासा क्रमांक 01/2020 तैयार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया|
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक डी. पी. लोहिया,उनि धर्मेंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक 27 दिलीप सोनी, आरक्षक 1010 सुदामा शर्मा, आरक्षक 861 ईश्वर सिंह, आरक्षक 510 निलेश शिवहरे, आरक्षक 301 अक्षय, आरक्षक 802 देवेंद्र, आरक्षक 494 अर्जुन, व आरक्षक 759 दिनेश किरार, की सराहनीय भूमिका रही|
रिपोर्ट :- कमल चौहान