अवैध मादक पदार्थ सहित आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार – NewsKranti

अवैध मादक पदार्थ सहित आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin
By
admin
3 Min Read

मध्य प्रदेश : राजगढ़ जनपद थाना भोजपुर
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर दंडोतिया, एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी, के मार्गदर्शन में भोजपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरुद्ध कार्यवाही कर आरोपियो को गिरफ्तार किया है| आपको बता दें कि बीते दिनों शुक्रवार को उनि महेश कुमार गर्ग, चौकी प्रभारी वारोल को मुखबिर द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी, कि दो व्यक्ति सेमलापूरा मंदिर के पास खड़े हैं, जो मादक पदार्थ स्मैक की किसी व्यक्ति को डिलीवरी करेंगे जिसे तत्काल दबिश देकर पकड़ा जा सकता है, अन्यथा स्मैक की डिलीवरी कर वह व्यक्ति वहां से जा सकते हैं|

या मादक पदार्थ स्मैक की अफरा तफरी कर सकते हैं, मुखबिर सूचना कि तस्दीक व कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर टीम का प्रभारी उनि महेश गर्ग को बनाया, जिनके साथ हमराह फोर्स मय पंचान मय अनुसंधान सामग्री किट के रवाना किया पुरे फोर्स एवं गवाहन को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था, की उक्त हुलिए के व्यक्ति हैं जिससे तुरंत उनकी घेराबंदी कर ली जाए मुखबिर द्वारा बताए स्थान सेमलापुरा मंदिर पहुंचे देखा तो रोड किनारे दो व्यक्ति मय मोटरसाइकल के खड़े हुए थे, उक्त व्यक्ति की घेराबंदी की तो दोनों व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया,

आपको बता दें कि उनसे अपना नाम पता पूछा गया उनमें से एक आरोपी ने अपना नाम लाखन सिंह पिता खूबसिंह लोधी, उम्र 30 साल निवासी रहली थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर एवं दूसरे आरोपी ने अपना नाम अनिल पिता घनश्याम लोधी, उम्र 25 साल निवासी ग्राम बम्होरी थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर का होना बताया|

- Advertisement -

आपको बता दें कि समक्ष पंचांन जामा तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 10 ग्राम कीमत 1 लाख रुपए का रखा होना पाया गया, आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक एवं डिस्कवर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है|
आरोपियों के विरुद्ध थाना भोजपुर में अपराध क्रमांक 341/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस का मामला पंजीबद्ध किया जाकर माननीय न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया है|‌ उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भोजपुर उनि वीरेंद्र सिंह धाकड़,उनि महेश कुमार गर्ग,सउनि मनोहरसिंह ठाकुर, आरक्षक विनोद, आरक्षक देवेंद्र, आरक्षक मनीष, आरक्षक, विशेष एवं आरक्षक कमल, की सराहनीय भूमिका रही है|

रिपोर्ट : कमल चौहान

Share This Article