कन्नौज। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को छापामारी कर मकरंदनगर क्षेत्र से 13 जुआंरियों को फड़ सजाते हुए पकड़ लिया। पुलिस की छापामारी से मोहल्ले में हड़कम्प मच गया। पकड़े गए लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली ले गई। बताया गया कि पिछले कई दिनों से मकरंदनगर में लालकुआं के पास एक घर में जुएं के फड़ सज रहे थे। कई जुआरियों का वहां आना जाना रहता था। गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर जुआरियों के अड्डे पर छापेमारी कर दी। मौके से पुलिस ने 13 जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने फड़ से 50 हजार रुपये और जामा तलाशी में 22 हजार रुपये बरामद किए है। पकड़े गए 13 लोगों में मकरंदनगर निवासी संजीव दुबे, यूसुफपुर मोहल्ला निवासी सुधांशु मिश्रा व विमलेश कुशवाहा, तिर्वा के नयापुरवा निवासी महेंद्र कुमार राजपूत, मलिकापुर गांव निवासी सर्वेश, कचहरी टोला निवासी संजीव कुमार गुप्ता, तिर्वा के लोहिया नगर मोहल्ला निवासी पन्ना लाल व मनीष कुमार गुप्ता, कुतुलुपुर मोहल्ला निवासी राजेश बाथम, अकबरपुर सराय घाघ निवासी तन्नू दुबे, युसुफपुर मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा, इंदरगढ़ के लालसहाय पुरवा निवासी अजय राजपूत और ठठिया निवासी सुभाषचंद्र कटियार शामिल हैं। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक ने बताया कि सभी 13 लोगों के खिलाफ जुआं और कोरोना संक्रमण फैलाने की धाराओं में केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
- रिपोर्ट :- सौरभ द्विवेदी