चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने आज आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से एक ख़ास मुलाक़ात की और उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर कई विषयों पर चर्चा हुई । श्री श्री रविशंकर इस बात से आश्वस्त थे कि खंडेलवाल तनाव मुक्त होकर जनता की निस्वार्थ सेवा करेंगे और सनातन के नैतिक सिद्धान्तों के साथ कोई समझौता नही करेंगे।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि गुरुदेव “श्री श्री रविशंकर ने तनावमुक्त और हिंसामुक्त समाज की स्थापना के लिए जो भी कार्य किये है वे सराहनीय और उनका आशीर्वाद मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने भी देश के सभी वर्गों के परिवारों को एक सुरक्षित भविष्य देने का जो सपना देखा है उसको मिल कर हमसब साकार करेंगे और एक तनावमुक्त विकसित भारत का निर्माण करेंगे”।
इसके बाद श्री खंडेलवाल ने अशोक विहार फेज 1 में महिला वन्दन नारी शक्ति बैठक में हिस्सा लिया। यहाँ उन्होंने विभिन्न वर्ग और क्षेत्र से आई महिलाओं की समस्याओं पर लंबी चर्चा की और उसके निराकरण का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर श्री खंडेलवाल ने कहा कि ” भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के चार प्रमुख आधार में नारी शक्ति ही को विशेष स्थान दिया गया है, और बीजेपी का संकल्प पत्र मोदी की गारेंटी है जिसमे महिलाओं के उत्थान और उनको आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया है। इसमे प्रमुख रूप से 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना, नारी शक्ति वन्दन अधिनियम लागू करना, स्वयं सहायता समूहों को कौशल और संसाधनों के माध्यम से आई टी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रिटेल और पर्यटन के क्षेत्रों से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने के नए अवसर प्रदान करना जैसी महत्वपूर्ण योजना शामिल है”।
इसी दौरान श्री खंडेलवाल ने दिल्ली के शालीमार बाग़ में मुस्लिम समाज के सम्मेलन में हिस्सा लिया। यहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया। श्री खंडेलवाल ने यहां पर कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हमे सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास के सिद्धांतों पर देश की तरक्की की राह प्रशस्त कर रही है, बीजेपी हमेशा से ही हमारे मुस्लिम समाज के लोगो के हितों में कार्यरत रही है और आगे भी तमाम योजनाओं के जरिये उनके बेहतर भविष्य के लिए कार्य किये जायेंगे”।
इसके बाद श्री खंडेलवाल ने प्रीतमपुरा में प्रबुद्ध नागरिक बैठक, शकूरपुर में वार्ड सम्मेलन एवं भजन संध्या में हिस्सा लिया और जनसम्पर्क स्थापित कर लोगो को आश्वस्त किया कि किसी भी परिस्थिति में वे पीएम मोदी के नेतृत्व मे हर वर्ग हर क्षेत्र के लोगो के लिए कार्य करते रहेंगे।