जोधपुर।। शेरगढ़, राजपूत व रावणा राजपूत समाज संघर्ष समिति के तत्वाधान में आनंद पाल प्रकरण में तात्कालिक भाजपा सरकार ने एनकाउंटर की जांच ना कराकर CBI जाँच में समाज के निर्दोष पदाधिकारियो को झूठा फंसाने के विरोध में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी बालेसर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया श। इस दौरान सवाई सिंह इन्दा बालेसर,अमरसिंह इन्दा बालेसर, मारवाड़ राजपूत सभा के केन्द्रीय कार्यकारिणी विक्रमसिंह गोपालसर, मारवाड़ राजपूत सभा के जिला प्रतिनिधि रावलसिंह बस्तवा,जागो पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सुमेरसिंह गौड़, पुंजराजसिंह खीची ,रावलसिंह भालू, मदनसिंह, मनोहरसिंह सहित राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।
राजेन्द्र राठौड़