सीकर(राजस्थान): जिले में एक हैकर द्वारा गुप्त कैमरे की मदद से 4 स्कूलों के सिस्टम हैक कर ऑनलाइन 130 बच्चों की टीसी काट दी और इसके बाद 130 बच्चों की टीसी काट दी. यही नहीं आरोपी ने इसके बाद पुलिस प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी को गुमनाम चिट्ठी भेजकर इस बात की जानकारी भी दी कि उसने ही इन स्कूलों के आईडी पासवर्ड हैक करके 130 बच्चों की टीसी काटी है.
आरोपी ने फिल्मी स्टाइल में लिखा कि स्कूल गरीब बच्चों को पहले नि:शुल्क शिक्षा के नाम पर एडमिशन देते हैं और बाद में उनसे जबरन फीस वसूल कर रहे हैं. आरोपी ने कलेक्टर एसपी सहित अन्य अधिकारियों को लिखे पत्र में लिखा है कि मैं सरकारी पद से सेवानिवृत्त हुआ था और स्कूलों द्वारा गरीब बच्चों को निशुल्क एडमिशन दिए जाने के बाद फीस वसूले जाने से खफा था इसीलिए उसने गुप्त कैमरा लेकर पहले अभिभावक बनकर इन स्कूलों में जाकर सच्चाई का पता लगाया और बाद में इनके आईडी पासवर्ड हैक करके 130 बच्चों की टीसी काट दी.
आरोपी का कहाँ है की सरकार को आरटीआई का भुगतान सीधे बच्चों के खाते में भेजना चाहिए जिससे बच्चों के माता-पिता को कोई परेशानी नहीं हो .साथ ही स्कूल संचालकों ने भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
रिपोर्ट : हीरेन्द्र शर्मा