पुलिस के हत्थे चढ़ा चंदन तस्कर – NewsKranti

पुलिस के हत्थे चढ़ा चंदन तस्कर

admin
By
admin
2 Min Read

राजगढ़ (मध्य प्रदेश) :- पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार बाईस हजार की कीमत का चंदन का सार किया बरामद। गौरतलब है कि चंदन चोरी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है |

जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के निर्देश पर लगातार अवैध गोरखधंधे में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है | अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर दंडोतिया व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास, के मार्गदर्शन में लीमाचौहान थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, एवं उनकी टीम द्वारा अवैध चंदन चोरी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है | गौरतलब है कि दिनांक 23/11/20 को रात्रि के 2:00 बजे डायल 100 पर इन्वेन्ट प्राप्त हुआ कि कुछ लोग चंदन के पेड़ों को काट रहे हैं |

डायल 100 के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तस्दीक की गई, वहां पर ग्राम वासियों द्वारा चंदन चोर को घेराबंदी कर पकड़ रखा था | गौरतलब है कि जिसमें से एक चोर भाग निकला जिसकी तलाश जारी है |
उक्त मामले में पकड़े गए चोर से करीबन 8 किलो गीली चंदन की सार कीमत करीबन 22,000 रुपए की जप्त की गई है |आरोपी को डायल 100 के द्वारा थाना लाया गया, जहां आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 256/20 धारा 379 आईपीसी 26,52, वन उपज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है |

- Advertisement -

उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती, व उनकी टीम के प्रधान आरक्षक 172 मानसिंह खराड़ी, आरक्षक 980 दीपक मेवाडा, आरक्षक 889 राधारमण मीणा, आरक्षक 291 धर्मेंद्र सिंह यादव, आरक्षक 714 उदयभान रावत, व सैनिक 126 सुनील जाट, डायल 100 चालक कन्हैया, का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

रिपोर्ट : कमल चौहान

Share This Article