21वीं सदी के 131 श्रेष्ठ व्यंग्यकारों में खगड़िया बिहार के विनोद कुमार विक्की का भी चयन हुआ है। प्रलेक प्रकाशन समूह मुंबई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आमंत्रित व्यंग्य की उत्कृष्ट रचनाओं के आधार पर “21 वी सदी के श्रेष्ठ व्यंग्यकार” संकलन का संयोजन किया गया है। इस संचयन का दायित्व डाॅ राजेश कुमार एवं नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक लालित्य ललित पर था।
इस वैश्विक संकलन में आस्ट्रेलिया,कनाडा,न्यूजीलैंड सहित भारत के विभिन्न प्रांतों के व्यंग्यकारों का चयन किया गया है।महेशखूंट बाजार निवासी पेशे से प्रखंड कल्याण पदाधिकारी (बांका जिला) विनोद कुमार विक्की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के नियमित व्यंग्यकार हैं।
हाल ही में इंक पब्लिकेशन के प्रबंधक दिनेश कुशवाहा के संयोजन में आयोजित चयनित समिति द्वारा विनोद की व्यंग्य पांडुलिपि “बकलोली की पराकाष्ठा” इंक पांडुलिपि प्रकाशन योजना के तहत निःशुल्क प्रकाशन हेतु चयनित हुई है।
विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशित होने वाले युवा व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की ने हाल ही भोपाल की लोकप्रिय पत्रिका सत्य की मशाल व्यंग्य विशेषांक एवं दिल्ली की त्रैमासिक पत्रिका रवीना व्यंग्य विशेषांक का अतिथि संपादन कर चर्चा में रहे है।
इस वर्ष फरवरी माह में हिंदी साहित्य एवं व्यंग्य संस्थान रायपुर(छत्तीसगढ) द्वारा वर्ष 2020 का व्यंग्य सम्मान खगड़िया बिहार केे युवा व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की को “मूर्खमेव जयते युगे युगे” के लिए प्रदान किया गया।विनोद राष्ट्रीय स्तर की लोकप्रिय समाचार पत्रिका यथा समय प्रसंग,बिहारी खबर,लोकतंत्र की बुनियाद,सत्य की मशाल आदि पत्रिकाओं के नियमित व्यंग्यकार हैं।