नोएडा |
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, जिले के सभी स्कूलों के समय में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 19 जनवरी 2026 से लागू हो गया है।
नर्सरी से 12वीं तक एक ही नियम
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राहुल पंवार द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, जनपद गौतमबुद्ध नगर के सभी परिषदीय, अशासकीय, राजकीय, सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE), यूपी बोर्ड और अन्य सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों पर यह नियम लागू होगा। अब नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की सभी कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ही संचालित की जाएंगी।
क्यों लिया गया यह फैसला?
प्रशासन का मानना है कि सुबह के समय अत्यधिक ठंड और कम दृश्यता (Low Visibility) के कारण छात्रों को स्कूल आने-जाने में भारी कठिनाई हो रही थी। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ रही थी। कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार से बच्चों को बचाने के लिए यह समय-सारणी निर्धारित की गई है।
दिल्ली में हाइब्रिड मोड और नोएडा में सख्ती
जहाँ एक ओर नोएडा में समय बदला गया है, वहीं पड़ोसी राज्य दिल्ली में भी प्रदूषण के चलते हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन + ऑफलाइन) लागू किया गया है। नोएडा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
