कानपुर नगर। अपर जिलाधिकारी, राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए जनपद में विभिन्न स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित कर उन्हें संचालित किया जा रहा है। ये हेल्प डेस्क जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, जोनल अधिकारी कार्यालय एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में क्रियाशील हैं।
इन हेल्प डेस्कों पर प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र (Enumeration Forms) भरने में आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान की जा रही है।
निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित तिथियों पर जनपद के सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) तथा उनके कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त सुपरवाइजर, पूर्व में मतदाताओं को वितरित किए गए गणना प्रपत्रों को भरवाकर संग्रहित करेंगे तथा प्राप्त प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन सुनिश्चित करेंगे।
उक्त समस्त कार्यों का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा संबंधित अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण करेंगे। जनपद में आने वाली समस्याओं के निराकरण एवं गणना प्रपत्रों के अधिकतम डिजिटाईजेशन की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।