सिसोदिया के नगर छापीहेड़ा आगमन पर किया स्वागत – NewsKranti

सिसोदिया के नगर छापीहेड़ा आगमन पर किया स्वागत

admin
By
admin
2 Min Read

राजगढ़(मध्य प्रदेश) :- गौरतलब है कि नगर में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सेंटर एडवाइजर कमेटी के सदस्य भारत सरकार और विमुक्त घुमंतू अर्थ घुमंतू जनजाति विभाग कल्याण बोर्ड सामाजिक न्याय मंत्रालय सदस्य कृष्णचंद्र सिसोदिया, एवं उनके साथ पधारे अतिथियों का स्वागत किया गया | गौरतलब है कि इस अवसर पर उनके पुत्र रविंद्र सिसोदिया, जो की मराठी फिल्मों के कलाकार हैं,
वह भी उनके साथ थे | एवं उनका व उनके साथ पधारे अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया |

गौरतलब है कि झंझावात परिवार की ओर से सभी अतिथियों को साफा बांधकर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया | और इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमित झंझावात, कैलाश झंझावात, विशाल झंझावात, आशीष झंझावात, एवं मुकेश हाड़ा, के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में राघवेंद्र सिंह खींची, भाजपा के वरिष्ठ मुकेश चौधरी, बद्री लाल रजक, वीरेंद्र जैन, के अलावा पत्रकार गण उपस्थित थे,
गौरतलब है कि स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कृष्ण चंद्र सिसोदिया, ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं सदैव संपूर्ण भाजपा परिवार और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और नगर छापीहेड़ा के मेरे साथी अमित झंझावात, का विशेष आभारी हूं, और इनके ही सहयोग से आज मैं भारत सरकार के महत्वपूर्ण पद पर हूं, मैं समाज के उस वर्ग से हूं जिस वर्ग के अधिकतर लोगों को आज भी निम्न स्तर से देखा जाता है | मैं आप सभी का ह्रदय से आभारी हूं, आप सभी लोगों के प्रेम ने आज मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है |

नगर के सभी जनप्रतिनिधि समाज जन सभी स्वागत कर्ताओं का हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा की मेरे को नगर छापीहेड़ा आगमन पर जिस तरह प्रेम, प्यार, और विश्वास, आप लोगों ने दिखाया है, उसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा |

- Advertisement -

रिपोर्ट : कमल चौहान

Share This Article