कानपुर पुस्तक मेले में मुस्कुराए कानपुर द्वारा विजन कानपुर 2047 रोल ऑफ सोसाइटी पर परिचर्चा का शुभारंभ रिटायर्ड आईपीएस रतन कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ सिधांशु राय द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ता रतन कुमार श्रीवास्तव ने बृहद दृष्टिकोण के साथ कार्य करने पर बल दिया डॉ सुधांशु राय ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं एक साथ कार्य करें तो शहर का स्वरूप बदल सकती है। शिक्षाविद दीपिका श्रीवास्तव ने कहा मुस्कुराए कानपुर का उद्देश्य मिशन हैप्पीनेस है। हैप्पीनेस सेंटर और हैप्पीनेस स्कूल की भी स्थापना की जाए। वरिष्ठ समाजसेवी एवं परिवर्तन संस्था के राजेश ग्रोवर ने कहा एक ऐसी संस्था बने जो सर्वांगीण विकास पर कार्य करें।
मोटिवेशनल काउंसलर वंदना श्रीवास्तव ने कानपुर को हैप्पीनेस पर कार्य करने को कहा राहुल दीक्षित ने मानवीय मूल्य की शिक्षा तो पावन गंगा सेवा के प्रमोद गुप्ता ने यातायात का एक रोडमैप बनाने को कहा। कार्यक्रम का संयोजन दीपिका श्रीवास्तव एवं राजेश ग्रोवर द्वारा किया गया, संचालन बिरजू ने किया। अतिथि स्वागत सीमा निगम ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुशील मिश्रा ने दिया।। भाभी जी घर पर है के डॉक्टर साहब जीतू गुप्ता द्वारा भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया गया।
उक्त अवसर पर अनूप द्विवेदी अलका मिश्रा सीमा निगम श्रीगोपाल तुलस्यान दिनेश वार्ष्णेय अखिल त्यागी सुनीता वार्ष्णेय अनीता त्यागी अमित गुप्ता सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।