रायगढ़:- थाना सारंगढ़ अन्तर्गत आने वाले ग्राम भोजपुर के ग्राम कोटवार सुदामादास महंत (50 सल) द्वारा गांव के भगवान दास महंत (करीब 70 साल), अपने बड़े बेटे पदुम दास (26 साल) की फावड़ा से सिर पर मारकर हत्या किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया है…
रिपोर्टकर्ता ग्राम कोटवार निवासी ने बताया कि आज लगभग 12.00 बजे गांव में हल्ला हुआ कि घर के परछी का दरवाजा को बनाने की बात को लेकर भगवान दास और उसक बेटे पदुम महंत के बीच झगड़ा विवाद हुआ तो भगवान दास महंत अपने बेटे पदुम दास महंत को लोहे के फावड़ा के धार तरफ से सिर को मारा,जिससे पदुम की मौके पर ही मौत हो गई ,तब भगवान दास के घर जाकर देखा तो मृतक पदुमदास के सिर के दाहिने तरफ गहरा चोंट था, आसपास काफी खुन पड़ा था,
घटना की सूचना पर थाना सारंगढ़ में मर्ग कायम कर धारा 174 सी आर पी सी तथा आरोपी भगवान दास महंत (करीब 70 साल) निवासी ग्राम भोजपुर के विरूद्ध धारा 302 IPC पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है जानकारी मिली है कि मृतक, आरोपी का बड़ा बेटा था, मृतक का एक छोटा भाई भी है । विवेचनाधिकारी द्वारा घटनास्थल से खुन लगा फावडा व अन्य महत्ववपूर्ण साक्ष्य जप्त किया गया है । आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है जिसे कल रिमांड पर भेजा जावेगा.
रिपोर्ट : प्रकाश झा