रुपईडीहा(बहराईच)। एसएसबी के 42 वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि विश्वनीय सूत्रों के द्वारा सूचना मिली कि कुछ ब्यक्ति नेपाली शराब की खेप लेकर सीमा पार ले जाने वाले है | एसएसबी संथालिया की गस्ती दल गस्त कर रही थी उसी दौरान गस्ती दल ने देखा की संदिग्ध ब्यक्ति नेपाल की ओर से गैर तरीके से बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश कर रहा है | गस्ती दल ने संदिग्ध ब्यक्ति को पूछ -ताछ किया तो वो घबराने लगा तथा सामान को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा | गस्ती दल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए संदिग्ध व्यक्ति तथा उसके पास मौजूद नेपाली शराब को जब्त कर लिया पूछने पर व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम राम दिवाकर पुत्र कुवारे निवासी ग्राम मझगावा, थाना नवाबगंज , जिला बहराइच का निवासी है उसके पास से पकड़े गए 118 बोतल नेपाली शराब सहित अभियुक्त को थाना- नवाबगंज के सुपुर्द कर दिया गया | पकड़े गए नेपाली शराब की कीमत 28,994 रु आकी गयी । गस्ती दल की की टीम में कमांडर मु.आ. अमरजीत सिंह, कोमल सिंह, कैलाश चन्द्र जाट, सगीर अहमद , सुनील दत्त शर्मा के सहयोग से तस्करों को पकड़ा गया ।