भाजपा जिला- पंचायत सदस्य उम्मीदवार का चयन प्रदेश कमेटी करेगी

राजस्थान : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. सतीश पुनिया ने खास बातचीत मे मुझे जानकारी दी है कि, प्रदेश में जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य के भाजपा प्रत्याशी के नामो का फैसला भाजपा प्रदेश चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा। पंचायत चुनाव जिला प्रभारी तथा जिला- मण्डल कमेटियों के संबंध में आज प्रदेश संगठन की बैठक में विचार विमर्श होगा ओर उसे अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है।
प्रदेशाध्यक्ष डा.पुनिया ने बताया कि जिला एवम पंचायत सदस्यों के चयन के लिए भी महानगर निगम की तरह मापदंड एवम गाइडलाइन निर्धारित की जायेगी ओर इसी के हिसाब से टिकट तय होगे।
भाजपा प्रदेश संगठन के आला भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवारों के पैनल तैयार करने के लिए जिला कमेटी में प्रदेश नेतृत्व द्वारा घोषित पंचायत चुनाव जिला प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, भाजपा सांसद, जिले के भाजपा विधायक, निवृतमान भाजपा जिला प्रमुख( पूर्व नहीं) ओर संबंधित जिले मे अगर भाजपा प्रदेश पदाधिकारी है तो उसे भी जिला कमेटी में शामिल कर जिला चुनाव कमेटी गठित करने की संभावना है।

मण्डल चुनाव कमेटी में मनोनीत मण्डल प्रभारी, क्षैत्र का भाजपा विधायक, मण्डल अध्यक्ष,जिले मे भाजपा पदाधिकारी एवम निवतृमान प्रधान( पूर्व नहीं ) की कमेटी गठित होने के आसार हैं। आला सूत्रों के मुताबिक जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य भाजपा प्रत्याशी बाबत 65 वर्ष से अधिक को मौका नहीं, क्षैत्र के जिताऊ टिकाऊ निवासी को प्राथमिकता ओर विशेष परिस्थितियों मे आवश्यकता होने पर जिला चयन कमेटी के निवेदन पर प्रदेश चयन कमेटी निर्धारित फार्मूला मे दावेदार को छुट प्रदान करने के लिए विचार विमर्श कर उम्मीदवार का चयन कर सकती हैं।
जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य भाजपा प्रत्याशी बनने के लिये संबंधित क्षैत्र प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष ओर जिला भाजपा कार्यालय में आवेदन किया जा सकता हैं। दावेदारों को अपनी आयु, निवासी के लिए एक सरकारी दस्तावेज की फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी। जिसमे उम्र के साथ निवास स्थान अंकित होना जरूरी होना चाहिए।

रिपोर्ट : भूपेन्द्र औझा

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...