भारतीय शेयर बाजार में विदेशी बाजारों के असर से भारी गिरावट
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 85,213 से फिसलकर 84,833 तक आ गया, जबकि एनएसई का निफ्टी 26,027 से गिरकर 25,912 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 700 अंक से ज्यादा फिसला और हांगकांग का हैंगसेंग लगभग 2% गिरा। साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी 1.80% टूटकर 4,024 पर कारोबार कर रहा था।
विदेशी बाजारों के निगेटिव संकेतों के बीच बीएसई लार्जकैप में शामिल 30 में से 27 शेयर रेड जोन में खुले। सबसे ज्यादा गिरावट Axis Bank (3.40%), Eternal (3.35%), Infosys (1.30%), BEL (1.20%) और Tata Steel (1.15%) के शेयरों में देखी गई। मिडकैप शेयरों में Ola Electric (3%), BHEL (2.20%) और KPI Tech (1.90%) कमजोर पड़े। स्मॉलकैप शेयर Taril (5.55%) और Stallion (5%) की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी शेयर बाजार में भी Dow Jones 42 अंक और S&P 500 मामूली गिरावट के साथ बंद हुए, जिससे ग्लोबल मार्केट में लगातार दबाव बना हुआ है।
