सीईओ की होटल संस्कृति मेंअचानक मौत – NewsKranti

सीईओ की होटल संस्कृति मेंअचानक मौत

admin
By
admin
2 Min Read

राजगढ़ सीईओ राजेंद्र यादव की अचानक होटल संस्कृति में मृत पाए जाने पर सनसनी फैल गई आपको बता दें कि यादव होटल में 2 महीने से रह रहे थे और बताया जा रहा है कि रहने वाले इंदौर निवासी थे दूसरी ओर पुलिस प्रशासन का कहना है कि मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जाएगा कि आखिर माजरा क्या है यादव बड़े ही हसमुख मिजाज के इंसान थे और कर्तव्य मैं हमेशा तत्पर रहते थे, देवास में अपनी सेवा देने के पश्चात स्थानांतरित होकर राजगढ़ अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ बने थे,

दूसरी ओर जिला पंचायत सीईओ केदार सिंह ने बताया कि यादव की धर्मपत्नी का कहना है कि उनके द्वारा लगातार फोन लगाने पर कोई जवाब ना मिलना चिंता का विषय था इसको लेकर उन्होंने होटल संस्कृति के मालिक को फोन लगाकर अवगत कराया कि मेरे पति फोन नहीं उठा रहे हैं कृपया कर किसी कर्मचारी को उनके रूम में भेजकर मुझसे बात करवा दे, कर्मचारी ने उनके रूम जैसे ही प्रवेश किया तो देखा यादव टी टेबल के पास मृत पड़े हुए थे जिला पंचायत सीईओ केदार सिंह का कहना है कि हो सकता है साइलेंट अटैक आया होगा कुछ कह नहीं सकते हैं पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता लगेगा हाल फिलाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्ट-ठाकुर हरपाल सिंह परमार

- Advertisement -
Share This Article