कानपुर : शहर में फिर सक्रिय हुआ महिला जेब कतरों का आतंक, आॅटो में बैठे यात्रियों को बनाती है निशाना – NewsKranti

कानपुर : शहर में फिर सक्रिय हुआ महिला जेब कतरों का आतंक, आॅटो में बैठे यात्रियों को बनाती है निशाना

admin
By
admin
2 Min Read

कानपुर। एक लम्बे अरसे के बाद फिर से महिला जेबकतरों का आतंक शुरू हो गया है। यह गिरोह आॅटो में सवार लोगों के बगल में बैठकर राहगीरों के बैग से सामान पार कर देती है। ताजा घटना में बर्रा बाइपास से दहेलीसुजानपुर स्थित घर लौट रही महिला का ऑटो में बैग काटकर लाखों के जेवरात चोरी कर लिया गया। पीड़िता का आरोप है कि पहले से ऑटो में सवारी बनकर बैठी तीन महिलाओं ने घटना को अंजाम दिया। घर पहुंचकर जब बैग देखा तो घटना की जानकारी हुई। पीड़िता ने चकेरी थाने मामले की शिकायत की शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

भवानीनगर थाना चकेरी निवासी शिवानी द्विवेदी पत्नी अरुण कुमार द्विवेदी के मुताबिक वह करीब पौने तीन बजे बर्राबाइपास स्थित पट्रोल पंप के पास से ऑटो में बैठी और दहेलीसुजानपुर स्थित घर जा रही थी। उन्होंने बताया कि ऑटो चालक ने पहले से बैठी महिलाओं के बगल में उन्हें बैठा दिया। इसी दौरान ऑटो में पहले से बैठी तीन महिलाओं ने बैग उनका बैग काटकर उसमें रखा सोने का हार, एक जोड़ी सोने के झुमके, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्न एवं सोने की मनचली गायब हो गया। पीड़िता ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब वह कोयलानगर उतरने के बाद घर पहुंकर बैग देखा। पीड़िता ने थाने में मामले की शिकायत की और सामान बरामद कराने की गुहार लगाई है।

Share This Article