बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक खत्म! वन विभाग ने सातवें भेड़िए को किया ढेर, 10 बच्चों की जा चुकी थी जान – NewsKranti

बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक खत्म! वन विभाग ने सातवें भेड़िए को किया ढेर, 10 बच्चों की जा चुकी थी जान

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में वन विभाग ने एक और आदमखोर भेड़िए को ढेर कर दिया है। यह सातवां भेड़िया है, जो बच्चों पर हमलों के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा था। जिले में अब तक 10 मासूम बच्चों समेत 12 लोगों की जान जा चुकी है।

Saniya Soni
2 Min Read
Highlights
  • बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक
  • वन विभाग ने सातवें भेड़िए को मार गिराया
  • 10 मासूम बच्चों समेत 12 लोगों की मौत
  • फखरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर दरेहटा गांव में कार्रवाई
  • घने झाड़ियों में छिपा था नरभक्षी भेड़िया
  • ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से दहशत का माहौल
  • भेड़िया मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। ग्रामीण इलाकों में फैली दहशत के बीच वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। विभाग की टीम ने सातवें नरभक्षी भेड़िए को मार गिराया है, जो बच्चों पर हमलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा था।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई फखरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर दरेहटा गांव के कछार इलाके में की गई। घनी झाड़ियों में छिपे आदमखोर भेड़िए को टीम ने घेराबंदी कर निशाना बनाया। भेड़िए का शव मौके से बरामद कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि यही भेड़िया हाल ही में एक मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला कर चुका था। जिले में अब तक भेड़ियों के हमलों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 10 मासूम बच्चे शामिल हैं। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था।

- Advertisement -

रात के समय लोग पहरा देने को मजबूर थे और कई परिवारों ने अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी थी। सातवें आदमखोर भेड़िए के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, हालांकि वन विभाग अब भी सतर्क बना हुआ है।

Share This Article