खिलचीपुर (मध्य प्रदेश): अन्य जिलों एवं प्रांतों से अपराधिक प्रवत्ति के लोग अवैध मादक पदार्थों की स्मगलिंग करने हेतु जिले में अपनी दस्तक दे रहे हैं|
परंतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत ऐसे अपराधियों की धरपकड़ तत्परता से की जा रही है|
आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर दंडोतिया, एवं एस.डी.ओ.पी. ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार, के सशक्त मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है|
मंगलवार को मुखबिर द्वारा अवैध मादक पदार्थ के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु पुलिस टीम बनाकर पार्वती पुल के पास बरायठा जोड़ के लिए रवाना हुए, मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई, चेकिंग के दौरान नजीराबाद भोपाल तरफ से मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये का व्यक्ति सफेद लाल पट्टे की बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ना चाहा परंतु पुलिस फोर्स को देखकर आरोपी हड़बड़ाकर भागने का प्रयास करने लगा |
पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया, आरोपी से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम राकेश पिता हजारीलाल साहू, उम्र 27 साल निवासी सिंधी कॉलोनी पानबाग विदिशा का होना बताया, आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 15 ग्राम स्मैक रखा होना पाया गया, आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक व एक अपाचे मोटरसाइकिल जप्त की गई, धारा 8/21 N.D.P.S. एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया|
जप्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए एवं मोटरसाइकिल अपाचे की कीमत एक लाख रुपए कुल ढाई लाख रुपए का मशरूका जप्त किया गया |
मध्य प्रदेश (नरसिंहगढ़) खिलचीपुर से कमल चौहान की रिपोर्ट