राजगढ़ :- जिले के विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मादक पदार्थ एवं अवैध शराब धरपकड़ हेतु जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है|
आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध बिक्री पर नियंत्रण रखने हेतु समस्त मध्यप्रदेश में पुलिस अधिकारियों को इस और विशेष ध्यान देकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं, वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. आर. दंडोतिया, एवं एसडीओपी राजगढ़ अंतर सिंह जमरा, के मार्गदर्शन में थाना कालीपीठ पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की है|
आपको बता दें कि बीते दिन गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कालीपीठ उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान, एवं उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर के बताएं गए स्थान ग्राम पाटरीकला मैं दबिश देकर आरोपी मुकेश पिता प्रेम नारायण बैरागी, उम्र 35 साल निवासी पाटरीकला को मौके पर उसके घर के बाड़े के पीछे से गिरफ्तार किया है, आरोपी अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब को बेचने की नियत से अपने पास रखे हुए था मौके पर आरोपी से 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 8,000 रुपए की विधिवत जब्त की गई, वही आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना कालीपीठ मैं अपराध क्रमांक 356/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया है|
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अमर सिंह जमरे, प्रधान आरक्षक समंदर सिंह, प्रधान आरक्षक भेरूलाल, आरक्षक 548 मनजीत जाट, आरक्षक 934 दीपक, आरक्षक 399 महेश, आरक्षक 841 सुनील, आरक्षक 453 भागीरथ, आरक्षक 856 प्रशांत, आरक्षक 998 अजीत, एवं आरक्षक 857 बृजेश, की सराहनीय भूमिका रही|
रिपोर्ट : कमल चौहान