फरार स्थाई वारंटी के तामीली हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत भोजपुर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई पुलिस - NewsKranti

फरार स्थाई वारंटी के तामीली हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत भोजपुर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई पुलिस

admin
By
admin
1 Min Read

राजगढ़(भोजपुर):- दिनांक 16/08/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि स्थाई वारंटी लालजीराम पिता गोविंद तंवर निवासी कल्याखेड़ी थाना दांगीपुरा राजस्थान का अपने गाँव तरफ जा रहा है । मुखबिर की सूचना और हमराह के रवाना होकर उक्त बताए हुए स्थान पर पहुचे जहाँ पर एक व्यक्ति बताए अनुसार हुलिया का जाता दिखा मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मय स्टाफ बताए स्थान पर पहुचे कि इतने मैं पुलिस को देख भागने लगा जिसे घेराबंदी कर बामुश्किल पकड़कर नाम पता पूछा तो घबराहट मैं कभी कुछ कभी कुछ फिर संतोष जनक उत्तर देकर उसने अपना नाम लालजीराम पिता गोविंदा तंवर बताया । जो कि माननीय न्यायालय खिलचीपुर के प्रकरण क्रमांक 912/2007 धारा 379,34 ipc एवं प्रकरण क्रमांक 121/2009 धारा 294,323,506,325,34 ipc मैं स्थाई फरार वारंटी है आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भोजपुर परि.Dsp पूनम थापा,si वीरेंद्रसिंह धाकड़,प्रधान आर भूपेंद्र सक्सेना,आर मोहन ,आर इरसाद , आर भानु ,आर गिरिराज ,आर कमल,आर कृष्णगोपाल, म आर पूजा,म आर सत्यभामा की महत्वपूर्ण भूमिका रही

रिपोर्टर:- होकम मालवीय

Share This Article

फरार स्थाई वारंटी के तामीली हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत भोजपुर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई पुलिस

admin
By
admin
1 Min Read

राजगढ़(भोजपुर):- दिनांक 16/08/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि स्थाई वारंटी लालजीराम पिता गोविंद तंवर निवासी कल्याखेड़ी थाना दांगीपुरा राजस्थान का अपने गाँव तरफ जा रहा है । मुखबिर की सूचना और हमराह के रवाना होकर उक्त बताए हुए स्थान पर पहुचे जहाँ पर एक व्यक्ति बताए अनुसार हुलिया का जाता दिखा मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मय स्टाफ बताए स्थान पर पहुचे कि इतने मैं पुलिस को देख भागने लगा जिसे घेराबंदी कर बामुश्किल पकड़कर नाम पता पूछा तो घबराहट मैं कभी कुछ कभी कुछ फिर संतोष जनक उत्तर देकर उसने अपना नाम लालजीराम पिता गोविंदा तंवर बताया । जो कि माननीय न्यायालय खिलचीपुर के प्रकरण क्रमांक 912/2007 धारा 379,34 ipc एवं प्रकरण क्रमांक 121/2009 धारा 294,323,506,325,34 ipc मैं स्थाई फरार वारंटी है आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भोजपुर परि.Dsp पूनम थापा,si वीरेंद्रसिंह धाकड़,प्रधान आर भूपेंद्र सक्सेना,आर मोहन ,आर इरसाद , आर भानु ,आर गिरिराज ,आर कमल,आर कृष्णगोपाल, म आर पूजा,म आर सत्यभामा की महत्वपूर्ण भूमिका रही

रिपोर्टर:- होकम मालवीय

Share This Article