हमीरपुर :- सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र की घनी आबादी वाला गांव बिदोखर ,जहां गांव के अंतर्गत आने वाली मेंदनी ग्राम पंचायत का हाल आज मौजूदा में ये है कि गांव की अधिकतर गलियों, नालियों,और तमाम ऐसी जलभराव वाली जगहें देखने को मिलती हैं, जहां गंदगी का अंबार है ।
नालियां बजबजा रही हैं, कूड़े के ढेर को बाहर ना फिंकवा कर गांव के बीचों बीच ही सफाई कर्मी जमा करते हैं। जिससे निकलने वाले राहगीरों को गंदगी, दुर्गन्ध जैसी समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता है।लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने मेंदनी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रामनरेश मिश्रा के ऊपर समस्या का ठीकरा फोड़ते हुए बताया कि हमारी ग्राम पंचायत के अपेक्षाकृत पुरई ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था बहुत ठीक है , जबकि हमारी ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था तो अब पूर्ण रूप से धड़ाम है ।सफाई कर्मी कई कई दिन हाजरी बजाने तक नहीं आते ।
अगर आते हैं, तो सफ़ाई करने में उनका मन नहीं रमता ।केवल खाना पूर्ति को गांव में मोटरसाइकिल द्वारा जगह जगह निरीक्षण करके चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि अब तो सफ़ाई का बीड़ा खुद से ही उठाना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान कभी नहीं जायजा लेते, ना ही सफ़ाई कर्मचारियों को भेजते हैं। सफ़ाई कर्मी पूरे महीने की पगार एक उपहार के रूप में ले रहे हैं ।
ग्राम प्रधान को इसकी भी एक रत्ती परवाह नहीं है। ग्रामीण ग्राम प्रधान के मूह फेर लेने से आक्रोशित हैं ।उनका कहना है कि अगर कुछ दिन ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा, तो हम ग्राम प्रधान के खिलाफ सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी करेंगे। वहीं दूसरी ओर गांव में ग्राम प्रधान की दरियादिली व कर्मठता के किस्से जग जाहिर हैं।
बताते चलें तीनमहीने पूर्व गांव के कुछ प्रमुख देव स्थानों समेत कुछ गलियां ऐसी बुरी दुर्दशा को झेल रहीं थीं ।जहां से लोगों का पैदल निकलना दुसवार था ।भक्त पूजा अर्चन को तरस गए थे । विरोध के कारण आलाधिकारियों ने ग्राम प्रधान को गांव में तुरंत सफाई अभियान चलवाने का नोटिस जारी करते हुए खासी फटकार लगाई थी। ग्राम प्रधान का ध्यान ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था की ओर तनिक भी केंद्रित नहीं है।