दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी चुनाव पर मचा घमासान, लगाये गये गंभीर आरोप – NewsKranti

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी चुनाव पर मचा घमासान, लगाये गये गंभीर आरोप

admin
By
admin
1 Min Read

नयी दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के चुनावों के लेकर घमासान शुरू हो गया है। (डीएसजीएमसी) के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने आज शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बादल डीएसजीएमसी चुनाव समय पर नहीं होने देना चाहते हैं।

जीके ने यहां बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान आरोप लगाते हुये कहा कि डीएसजीएमसी के 2021 के आम चुनावों को लटकाने के लिये सुखबीर सिंह बादल के आदेश पर दिल्ली के अकाली नेता रुकावटें खड़ी करने के लिये गुरु की गोलक से वरिष्ठ वकीलों को लाखों रुपये फीस दे रहे हैं, लेकिन फिर भी लगातार अदालतों में फजीहत करवा रहे हैं।

जीके ने कहा ‘ एक तरफ दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का स्कूल स्टाफ वेतन के लिये पिछले तीन हफ्ते से धरने पर बैठा है, लेकिन उन्हें समय से वेतन देने के बजाय कमेटी पदाधिकारी चुनाव रुकवाने के लिये अभी तक 20 लाख रुपए वकील को दे चुकी है। दिल्ली कमेटी चुनाव में बादल दल की हार तय है। ‘

- Advertisement -
Share This Article