कानपुर। शहर में बेखौफ चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के धरीपुरवा इलाके का है, जहाँ बुधवार तड़के बाइक सवार शातिर चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक ईको कार पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मामले में टालमटोल कर रही है।
CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार भोर पहर बाइक सवार दो शातिर अपराधी धरीपुरवा पहुंचे। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोरों ने बड़ी सफाई से खड़ी कार का लॉक तोड़ा और उसे लेकर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ने बताया कि जब सुबह उनकी आंख खुली तो घर के बाहर से गाड़ी गायब देख उनके होश उड़ गए।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल पीड़ित का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने नौबस्ता थाने में लिखित तहरीर दी और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया। इसके बावजूद पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। पीड़ित पिछले दो दिनों से थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। स्थानीय लोगों में पुलिस की इस सुस्ती को लेकर भारी आक्रोश है।
