कानपुर :: एक कहावत है। कि कानून के हाथ इतने लंबे होते हैं कि वह अपराधियों तक आसानी तक पहुंच जाते हैं। लेकिन कानपुर के गुजैनी थाना पुलिस पता नहीं क्यों अपराधियों एवं चोरों तक नहीं पहुंच पा रही। गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहारी पुरवा अधूरी पानी की टंकी के समीप बेखौफ चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं। कि एक ही दुकान को 11 दिन के अंदर दो बार निशाना बनाया। और शिकायत करने के बावजूद भी कुछ कार्रवाई नहीं हुई।
बीते 6 अगस्त को चोरों ने पहली बार दुकान में की थी चोरी
गौरतलब है कि बीते 11 दिन पूर्व 6 अगस्त को चोरों ने दुकान में चोरी की और दुकानदार का लाखों कैश और 6 मशीनों समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसके बाद दुकान स्वामी देवेंद्र सिंह द्वारा थाने में तहरीर देकर इस संबंध में जानकारी दी गई। लेकिन उसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। जिससे चोर के हौसले और बुलंद हो गए। और बीती 16 तारीख की रात चोरों ने इस दुकान को फिर निशाना बनाया। एवं दुकान में रखी कुछ नगदी एवं सामान पर फिर हाथ साफ कर दिया।
एक ही दुकान को बार-बार चोरों द्वारा निशाना बनाये जाने से पुलिस की सतर्कता पर सवालिया निशान खड़े होते हैं।
क्या पुलिस रात्रि गस्त नहीं कर रही जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐसी घटनाओं के घटित होने के कारण पुलिस की कार्यशैली और सतर्कता पर सवाल खड़े होते हैं। अब देखना यह होगा की कानून के लंबे हाथ चोरों की तक पहुंच पाते हैं या नहीं।