तीन सौ साठ लीटर अवैध शराब की गई जप्त बाईस प्रकरणों में बाईस आरोपियों को किया गिरफ्तार

admin
By
admin
1 Min Read

मध्य प्रदेश(राजगढ़):- आपको बता दें कि जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की धरपकड़ हेतु जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है|

आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण रखने हेतु समस्त मध्यप्रदेश में पुलिस अधिकारियों को इस और विशेष ध्यान देकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं, वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर दंडोतिया, एवं समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों द्वारा इस हेतु प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध निम्नानुसार कार्यवाही की जा रही है|

आपको बता दें कि बीते दिन रविवार को मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जाकर आरोपियों की धरपकड़ कर अवैध शराब को जप्त किया गया है|
आपको बता दें कि इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, के कुशल मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 360 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब के विरुद्ध दर्ज कुल 22 प्रकरणों में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है|

रिपोर्ट कमल चौहान

Share This Article