कानपुर में ट्रैफिक सिपाही को भीड़ ने पीटा, छह लोग हिरासत में

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • दासू कुआं चौराहे पर ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक सिपाही पर हमला
  • नशेबाज युवक को उठाने की कोशिश पर भीड़ ने गलतफहमी से पीटा
  • अफवाह फैलने के बाद कई लोगों ने सिपाही को थप्पड़ मारे
  • शराबी युवक ने भी सिपाही पर हमला किया
  • पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में लिया
  • सिपाही की तहरीर पर कई धाराओं में केस दर्ज
  • सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया गया

कानपुर। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के दासू कुआं चौराहे पर शुक्रवार दोपहर ड्यूटी कर रहे एक ट्रैफिक सिपाही की मदद करना ही उसके लिए मुसीबत बन गया। नशे में धुत एक युवक को सड़क से उठाने की कोशिश कर रहे सिपाही पर अचानक भीड़ टूट पड़ी। लोगों ने आरोप लगा दिया कि सिपाही शराबी युवक को पीट रहा है, जिसके बाद उन्होंने सिपाही की पिटाई कर दी।

ट्रैफिक हेडक्वार्टर (रेल बाजार) में तैनात सिपाही सूरज कुमार दासू कुआं चौराहे पर अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। तभी एक युवक नशे की हालत में लड़खड़ाकर सड़क पर गिर पड़ा। सिपाही जब उसे उठाने पहुंचे तो आसपास भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि सिपाही ने युवक को मारा है।

बसंत विहार में चल रहे गायत्री यज्ञ में शामिल होने जा रहे संतोष शुक्ला, उनकी बेटी स्वाती, साली अन्नपूर्णा पांडेय और उनकी बेटी दीप्ति ने सिपाही को थप्पड़ मार दिए। शराबी युवक भी उठकर सिपाही पर हमला करने लगा। सिपाही ने बार-बार समझाने की कोशिश की कि वह केवल मदद कर रहा था, लेकिन किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही सहित पिटाई करने वालों को थाने ले आई। सिपाही को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष राजीव सिंह के अनुसार, आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग, मारपीट, धमकी और सरकारी कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article