पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय मैं 21 जुलाई मंगलवार सुबह शहीद दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी द्वारा पहली दफा डिजिटल रैली का आयोजित किया गया।
2 बजे ममता बनर्जी वर्चुअल रैली के द्वारा राज्य के प्रत्येक कार्यकर्ता से जुड़ीं। रूपनारायणपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में सभी ने लाइव देखा वर्चुअल रैली।
21 जुलाई साल 1993 में पुलिस की फायरिंग में मारे गए 13 लोगों की याद में तृणमूल कांग्रेस पार्टी हर साल ‘शहीद दिवस’ का आयोजन करती है। ममता बनर्जी उस दौर में युवा कांग्रेस की नेता थीं।
जिन्होंने वोट करने के लिए मतदाता परिचय पत्र को ही डॉक्यूमेंट मानने की मांग को लेकर सचिवालय की तरफ मार्च का आह्वान किया था। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 13 लोग मारे गए थे।
तृणमूल कांग्रेस सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान खान ने कहा की बामफ्रंट(सीपीएम) की सरकार में 1993 में हमारे निर्दोष कार्यकर्ता पर गोली चलवा कर हत्या कर दी थी. इसलिए आज के दिन हमलोग शहीद दिवश के रूप में मनाते है।
और उन शहीदो को श्रद्धांजलि देते है। इस साल देश और राज्य मै कोरोना वाइरस का संक्रमण तीव्र गति से बढ़ रहा है। छोटे रूप से प्रत्येक बूथ में मनाने का फैसला लिया गया है।
सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू राय, तृणमूल कांग्रेस सालानपुर ब्लॉक महासचिव भोला सिंह और तृणमूल कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
रिपोर्ट राहुल तिवारी