चाय की दुकान के चक्कर में नेशनल हाईवे पर खड़े कर देते हैं ट्रक – NewsKranti

चाय की दुकान के चक्कर में नेशनल हाईवे पर खड़े कर देते हैं ट्रक

admin
By
admin
1 Min Read

हापुड़ :- जनपद के पिलखुवा टोल प्लाजा पर होटल नुमा महिला की चाय की दुकान पर सामान लेने के चक्कर में नेशनल हाईवे पर खड़े कर देते हैं ट्रक शायद हादसे के इंतजार में है पुलिस हादसा कभी भी और कहीं भी हो सकता है क्योंकि ट्रक खड़े हैं बीच सड़क पर।

2 दिन पहले थाना सिंभावली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर हुआ था भीषण सड़क हादसा जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित अपरहण करता  और एक कार चालक की चली गई थी जान घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला था शवों को और कई लोग भी हुए थे घायल फिर भी नहीं पुलिस को सबक।

मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा नेशनल हाईवे छिजारसी टोल प्लाजा के पास चाय की दुकानों का है जहां रोड पर ही लाइन लगाकर बीच सड़क के पास खड़े कर देते हैं ट्रक अगर कोई बाइक सवार या कार सवार या अन्य कोई वहान चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो आखिर उसका जिम्मेदार कौन तस्वीर आपके सामने।

- Advertisement -

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Share This Article