अवैध मादक पदार्थ के साथ दो लोग चढ़े पुलिस के हत्थे – NewsKranti

अवैध मादक पदार्थ के साथ दो लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

admin
By
admin
3 Min Read

मध्य प्रदेश(खिलचीपुर) :- अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जा रहा है| अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर दंडोतिया, एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी, के मार्गदर्शन मैं थाना प्रभारी मुकेश गौड़, एवं उनकी टीम द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है|

गुरुवार को सउनि रामदीन कीर, को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, की शनि मंदिर के पास दो व्यक्ति एक काले कलर की होंडा साईन मोटरसाइकिल के पास स्मैक बेचने की फिराक में खड़े हुए है, प्राप्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु टीम गठित कि जाकर शनि मंदिर खिलचीपुर के सामने मुखबिर द्वारा बताए हूलीए के दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर बैठे हुए दिखाई दिए, जो पुलिस को देख कर पास में खड़ी काले रंग की होंडा साईन मोटरसाइकिल पर बैठकर मोटरसाइकिल में चाबी लगाकर स्टार्ट कर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा, उनका नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल स्टार्ट करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम दुर्गेश पिता हाकम सिंह जाति सेन, उम्र 21 साल निवासी ग्राम बरमान तहसील करेली जिला नरसिंहपुर और दूसरे ने अपना नाम आशीष पिता बालचंद्रा राय, उम्र 32 साल निवासी ग्राम बरमान तहसील करेली जिला नरसिंहपुर का होना बताया तलाशी लेने पर संदेही आशीष राय की पेंट की दाहिनी जेब से एक सफेद प्लास्टिक की पॉलिथीन में कागज में रखें भूरे रंग के पाउडर मादक पदार्थ स्मैक वजन 10 ग्राम कीमत 1 लाख रुपए, को विधिवत समक्ष पंचांग जब्त किया गया व दुर्गेश सेन की तलाशी लेने पर उसकी जेब से 05 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमत पचास हजार रुपए विधिवत जब्त की गई, एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा साईन क्रमांक एमपी 49 MG 6270 कीमत पचास हजार रुपए विधिवत समक्ष पंचांग जब्त की गई, आरोपियों से कुल मशरूका कीमत 20 हजार रुपए का जब्त किया गया|

आरोपीगण का कृत्य अपराध क्रमांक 440/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है| उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश गौड़,सउनि रामदीन कीर, वरिष्ठ आरक्षक 268 मोइन अंसारी, आरक्षक 654 भेरूलाल दांगी, आरक्षक 636 मोहम्मद इरफान, आरक्षक 1048 भैरू सिंह, आरक्षक 24 भगवानदास, सैनिक 89 संजय, का सराहनीय योगदान रहा|

- Advertisement -

रिपोर्ट : कमल चौहान

Share This Article