बहराइच :- उप निरीक्षक शशि कुमार राणा मय हमराही प्रभु नाथ तिवारी का. करुणेश शुक्ला व विवेक कुमार के क्षेत्र भ्रमण के दौरान चौकी खुटेहना क्षेत्र में मोहनपुर माफी मोड़ पर फर्जी दरोगा बन कर अवैध वसूली कर रहे व्यक्तियों की सूचना प्राप्त होने पर उप निरीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच/तस्दीक कर दो व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया ।
रिपोर्ट :- गौरव शुक्ला