निर्विरोध चुनी गई ईपीएफ स्टाफ यूपी रीजन की यूनियन कमेटी – NewsKranti

निर्विरोध चुनी गई ईपीएफ स्टाफ यूपी रीजन की यूनियन कमेटी

admin
By
admin
1 Min Read

कानपुर स्थित ईपीएफ स्टाफ यूनियन उत्तर प्रदेश रीजन के वार्षिक चुनाव में नई कमेटी का गठन निर्विरोध हो गया है। मंगलवार यूनियन ने अपनी नई पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सूची जारी की।

इस चुनाव में रमेश चंद्र चौधरी और दीप कुमार सिंह को उपाध्यक्ष पद, सौरभ तिवारी को महामंत्री , महेश कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष के पद में चुना गया। जबकि सदस्यों के तौर पर अवधेश, सबा, शिवेन्द्र, सोमनाथ, बृजेश, कमलेश, सुमन और संजू को चुना गया।

Share This Article