UP Crime: 10 बीघा जमीन के लिए सगे भाई ने की हत्या, शव घर में गड्ढा खोदकर दफनाया – NewsKranti

UP Crime: 10 बीघा जमीन के लिए सगे भाई ने की हत्या, शव घर में गड्ढा खोदकर दफनाया

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 10 बीघा जमीन विवाद के चलते एक युवक की उसके सगे भाई ने हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए शव को घर के अंदर खोदे गए गड्ढे में दफनाया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शव बरामद कर लिया है।

Saniya Soni
2 Min Read
Highlights
  • पीलीभीत के करेली थाना क्षेत्र का मामला
  • 10 बीघा खेती की जमीन को लेकर था विवाद
  • छोटे भाई हंसराज (35) की हत्या
  • शव घर के अंदर गड्ढे में दफनाया
  • मुख्य आरोपी मंझला भाई नक्षत्र पाल (45) गिरफ्तार
  • फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
  • शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश):उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में जमीन विवाद ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। करेली थाना क्षेत्र के लिलहार गांव में 10 बीघा जमीन के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए शव को घर के अंदर खोदे गए गड्ढे में दफना दिया।

मृतक की पहचान हंसराज (35) के रूप में हुई है, जो तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। वह खेती का काम करता था। पुलिस के अनुसार हंसराज की मां को मायके से करीब 10 बीघा खेती की जमीन मिली थी, जिसे लेकर भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

पुलिस जांच में सामने आया कि हंसराज जमीन में अपना हिस्सा मांग रहा था, जिस कारण उसका मंझले भाई नक्षत्र पाल (45) से अक्सर झगड़ा होता था। रविवार को जमीन के बंटवारे को लेकर फिर विवाद हुआ और घर से करीब 500 मीटर दूर आरोपी ने हंसराज पर जानलेवा हमला कर दिया।

- Advertisement -

हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर के अंदर गड्ढा खोदकर दफना दिया। कई दिनों तक हंसराज के लापता रहने पर सबसे बड़े भाई पृथ्वीराज ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर घर के अंदर खुदाई कर शव बरामद किया गया।

करेली SHO विपिन शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद ही हत्या की मुख्य वजह सामने आई है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article