अमेरिकी नौसेना ने गलती से एफ/ए-18 नामक अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया है। एसोसिएटेड प्रेस ने अमेरिकी सेंट्रल कमांड के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिकी नौसेना ने लाल सागर के ऊपर गोलीबारी में अमेरिकी नौसेना के एफ/ए-18 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया।
रिपोर्ट के अनुसार हौती लक्ष्यों पर हमले के दौरान यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन विमानवाहक पोत के डेक से उड़ान भरने वाले एफ/ए-18 लड़ाकू जेट पर गोलीबारी की गई। रिपोर्ट में कहा गया कि हमले के बाद विमान से दो पायलट निकलने में कामयाब रहे। इनमें से से एक को मामूली चोटें आई हैं।