कानपुर में ‘टीकाकरण महा उत्सव’ शुरू, दिसंबर भर चलेगा विशेष अभियान

कानपुर नगर में पूरे दिसंबर माह तक ‘टीकाकरण महा उत्सव’ के तहत हर बुधवार और शनिवार को 502 केंद्रों पर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बेनाझाबर आंगनवाड़ी केंद्र से अभियान की शुरुआत की।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • जिलाधिकारी ने बेनाझाबर आंगनवाड़ी केंद्र से अभियान का शुभारंभ किया।
  • शून्य से पाँच वर्ष तक के छूटे बच्चों हेतु विशेष टीकाकरण अभियान।
  • दिसंबर माह के हर बुधवार और शनिवार को 502 केंद्रों पर टीकाकरण।
  • बच्चों को 12 गंभीर बीमारियों से बचाने वाले अनिवार्य टीके लगाए जाएंगे।
  • अभिभावकों और नागरिकों से अधिकतम भागीदारी की अपील।
  • JSI, स्वास्थ्य विभाग और आंगनवाड़ी विभाग के सहयोग से अभियान संचालित।
  • टीकाकरण से बच्चों की प्रतिरक्षा व स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित।

कानपुर नगर।
कानपुर में बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘टीकाकरण महा उत्सव’ अभियान की औपचारिक शुरुआत जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने की। उन्होंने बेनाझाबर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में 9 माह के श्रेयांश को एमआर टीका लगाकर और पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2025 पूरा महीना छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण को समर्पित है। इस दौरान हर बुधवार और शनिवार को जनपद के कुल 502 टीकाकरण केंद्रों पर अभियान संचालित होगा, जहाँ शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को आवश्यक टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन्म से पाँच वर्ष तक के बच्चों को 12 गंभीर बीमारियों से सुरक्षा देने वाले टीके अत्यंत अनिवार्य हैं। नियमित टीकाकरण में छूटे बच्चों को इस विशेष राउंड में चिन्हित कर टीका लगाया जाएगा।

उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि 31 दिसंबर 2025 तक चल रहे इस अभियान में अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएँ। जिलाधिकारी ने कहा कि टीके बच्चों की प्रतिरक्षा को मजबूत करते हैं और भविष्य में गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपने आस-पास के परिवारों को भी जागरूक करने की अपील की।

अभियान के संचालन में JSI टीम, सीएमओ कार्यालय, चिकित्सा विभाग, आंगनवाड़ी विभाग एवं स्थानीय समुदाय का सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी, अपर CMO डॉ. यू. वी. सिंह, JSI की हुदा जहरा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article