विनोद दुलगांच ने जीता हर भारतीय का दिल, फ़िल्म आने से पहले बने देश के रियल हीरो

admin
By
admin
2 Min Read

पूरी दुनियां इन दिनों जिस महामारी के दौर से गुजर रही है उसकी चपेट में भारत भी है लगातार देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है जिसको लेकर सरकार देश को इससे उभारने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रही पर इस बीच देश के कुछ युवा सितारें ऐसे सामने आए हैं जिन्होंने सरकार का सहयोग कर देश की अर्थव्यवस्था बनाये रखने में अपना योगदान दिया है।

विनोद दुलगांच एक ऐसी शख्शियत है जिसने इस माहमारी के दौर में गरीबों के दर्द को समझा और पीएम और हरियाणा सीएम फंड में लाख लाख रुपए की मोटी धनराशि दान की। इसी के साथ विनोद सड़को पर पलायन कर रहे मजदूरों की भी मदद में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हरियाणा से पलायन के रहे मजदूरों की उनके द्वारा सड़को पर हर सम्भव मदद की जा रही है। पेशे से एक्टर विनोद की माने तो देश जिस दौर से गुज़र रहा उसको बचाने के लिए देश के युवाओं को आगे आना चाहिए और जो मजदूर भाई आज सड़कों पर भटक रहे है वो वोही लोग हैं जो इस देश में सड़क, मकानों से लेकर सरकार तक बनाते हैं तो उनकी मदद करना हमारी जिम्मेदारी ही नहीं हमारा धर्म भी है। और सरकार को इस दौर गंभीरता से फैसला लेना चाहिए।
बता दें हरियाणा के रहने वाले विनोद दुलगांच जल्द ही अपनी एक मूवी गलतियां लॉन्च करने जा रहे हैं जिसमे आपको विनोद मुख्य किरदार में दिखाई देंगे… इससे पहले भी विनोद के अभिनय कर चुके हैं… खैर ये तो आने वाला वक़्त बताएगा कि हरयाणा के इस युवा चेहरे की फ़िल्म गालियां बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाएगी पर इस युवा के द्वारा देश हित में किए गए कार्यों से विनोद को हरियाणा ही नहीं पूरे देश से प्यार मिला है… कई नेता, राजनेताओं ने विनोद को ट्वीट करके उसके काम की सरहाना की है… और उनकी आने वाली फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

Share This Article