हिमाचल प्रदेश : आप सभी ने फिल्म शोले की सुपरहिट कहानी जरूर देखी होगी। जब बसंती के प्यार में पागल वीरू (धर्मेंद्र) बसंती का प्यार पाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा जाता है। आज ऐसी ही प्रेम कहानी की घटना सामने आई है। मामला हिमाचल प्रदेश का है। जहां प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने से नाराज प्रेम का इंसाफ की मांग के लिए 125 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई।
यह मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद के पांवटा क्षेत्र के माजरा थाना क्षेत्र का है। जहां महिला प्यार में धोखा खाने के बाद 125 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गई और वहां से वह इंसाफ दिलाने की बात कहते हुए यह धमकी भी देती जा रही थी, कि यदि उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह पानी टंकी से नीचे कूदकर अपनी जान दे देगी। महिला की इस हरकत से डरे लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस वहां पहुंची। और महिला को काफी समझाने का प्रयास किया गया।लेकिन पानी की टंकी पर चढ़ी मेला बार-बार यही कहती रही कि मुझे इंसाफ दिलाओ नहीं तो मैं पानी की टंकी से कूदकर अपनी जान दे दूंगी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को समझा-बुझाकर पानी की टंकी से नीचे उतारा। इस घटना का वहां मौजूद कई लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
आपको बता दें कि महिला ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में टीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रार्थियां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।