कानपुर में कानून व्यवस्था की एक और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र की पनकी रोड पुलिस चौकी शुक्रवार दोपहर उस समय अखाड़े में तब्दील हो गई, जब चौकी के ठीक बाहर दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई।
देखते ही देखते दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर चप्पल, लात और घूंसे बरसाने लगीं। मारपीट इतनी उग्र थी कि सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि महिलाओं के आक्रामक रवैये को देखकर कोई भी व्यक्ति बीच-बचाव की हिम्मत नहीं जुटा सका।
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पूरी घटना पुलिस चौकी के सामने होती रही, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। किसी भी पुलिसकर्मी ने तत्काल हस्तक्षेप कर झगड़ा शांत कराने की कोशिश नहीं की, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली।
महिलाओं के बीच मारपीट का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इस घटना ने शहर की कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग पुलिस की निष्क्रियता को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
