WPL 2026 Auction: यूपी वॉरियर्ज ने RTM का इस्तेमाल कर दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ में किया वापस शामिल – NewsKranti

WPL 2026 Auction: यूपी वॉरियर्ज ने RTM का इस्तेमाल कर दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ में किया वापस शामिल

admin
By
admin
2 Min Read

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की नीलामी गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित की गई, जिसमें पहली बार राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल किया गया। सबसे बड़ा सरप्राइज़ तब आया जब यूपी वॉरियर्ज ने दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान दीप्ति शर्मा को RTM के ज़रिए 3.2 करोड़ रुपये में फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया।

यूपी वॉरियर्ज ने इस सीज़न दीप्ति शर्मा को रिटेन नहीं किया था, जो क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला था। हाल ही में आयोजित वनडे विश्व कप 2025 में टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने में दीप्ति का अहम योगदान रहा था। गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें टूर्नामेंट का श्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था।

यूपी वॉरियर्ज के लिए पिछले तीन सीज़नों में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने 2023 से 2025 के बीच टीम के लिए कुल 25 मैचों में 27 विकेट झटके और 507 रन बनाए। इसके बावजूद उन्हें रिटेन न किया जाना विवादों में रहा।

- Advertisement -

नीलामी में दीप्ति मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में शामिल थीं। बोली की शुरुआत धीमी रही, और दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये की शुरुआती बोली लगाई। लेकिन यहीं यूपी ने RTM का उपयोग कर बड़ा दांव खेला और 3.2 करोड़ में दीप्ति को वापस ले लिया।

दीप्ति शर्मा के अलावा यूपी वॉरियर्ज ने दिल्ली कैपिटल्स की पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग को भी खरीदा है, जिन्होंने तीन बार टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी सीज़न में टीम की कप्तानी किसे सौंपी जाती है — दीप्ति शर्मा या मेग लैनिंग।

Share This Article