उदयपुरा (मध्य प्रदेश) :- संकल्प संस्था के संस्थापक राजेंद्र रघुवंशी सदस्य मनोज तोमर, बृज गोपाल लोया,केशव पटेल,सोहेल कुरेशी,राम सिंह रघुवंशी,एसडीएम बृजेंद्र रावत,एसडीओपी अशोक घनघोरिया,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रजनीश सिंघई की लगन और मेहनत के कारण आज नगर उदयपुरा में जिले का पहला हाई डिपेंडेंसी यूनिट बनकर तैयार हुआ।
उद्घाटन के दौरान लोगों ने मानवता की मिसाल पेश करने वाले ऐसे अधिकारियों और ऐसे संस्था के संस्थापक और सदस्यों की मेहनत और लगन को किया सलाम चारों तरफ हुई प्रशंसा।
स्टेट बार काउंसलिंग के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा और जिला चिकित्सा अधिकारी शशि ठाकुर ने फीता काटकर किया हाई डिपेंडेंसी यूनिट उदयपुरा का उद्घाटन और परिसर में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत किया वृक्षारोपण।
चीन से फैले कोरोनावायरस ने जब भारत की धरती पर कदम रखा तो चारों तरफ हाहाकार मच गया.लाखों की संख्या में लोग संक्रमित हैं। हजारों की संख्या में लोग काल के गाल में समा चुके हैं।
यह सब देख मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील की संकल्प संस्था के संस्थापक राजेंद्र रघुवंशी,सदस्य मनोज तोमर,बृज गोपाल लोया,सोहेल कुरेशी,रामसिंह रघुवंशी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए। लगभग 2000 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई बाहर फंसे हुए सैकड़ों लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाया हजारों लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए।
हजारों हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया और बड़ी बात तो यह हुई की यह पूरा जिम्मा और इस जिम्मे में आया खर्च संकल्प संस्था और उसके सदस्यों ने अपने निजी पैसों से किया. संकल्प संस्था का कारवां यहीं नहीं रुका संकल्प संस्था ने तय किया कि नगर उदयपुरा में ही कोरोना संक्रमित लोगों की जांच होगी और नगर में ही उनका इलाज होगा।
कोई भी व्यक्ति इस बीमारी के चलते काल के गाल में नहीं सामयेगा किसी पत्नी का सिंदूर नहीं पूछेगा किसी मां की गोद सूनी नहीं होगी किसी पिता के बुढ़ापे का सहारा नहीं छिनेगा किसी बच्चे के सिर से मां-बाप का हाथ नहीं उठेगा इस विचार को दृढ़ संकल्पित करते हुए संकल्प संस्था ने खंडर पड़े भवन को लगभग 15 से16 लाख की लागत से हाई डिपेंडेंसी यूनिट बना दिया।
इस हाई डिपेंडेंसी यूनिट में 14 वेंटिलेटर ऑक्सीजन युक्त बैट्स है जिसके चलते अब नगर उदयपुरा और आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी हद तक गंभीर बीमारियों से निपटने में मदद मिलेगी.आज पूरे देश,प्रदेश और जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है और ऐसा हो भी क्यों नहीं क्योंकि जिले का पहला हाई डिपेंडेंसी यूनिट संकल्प संस्था के द्वारा बनवाया गया है।
जनता से लेकर अधिकारी और अधिकारी से लेकर पत्रकार हर व्यक्ति ने संकल्प संस्था के इस कदम की दिल से सराहना की और बुजुर्गों की आंखों में तो संकल्प संस्था के लिए आशीर्वाद स्वरूप आंसू तक आ गए. आंसू छलकते हुए संकल्प संस्था के संस्थापक और उनके सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए बोले कि काश हर घर में संकल्प संस्था के संस्थापक और उनके सदस्यों जैसा बेटा जन्म ले ले तो इस देश में कभी भी गंभीर बीमारी से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हो पाएगी
उद्घाटन के दौरान स्टेट बार काउंसलिंग के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा जिला चिकित्सा अधिकारी शशि ठाकुर संकल्प संस्था के संस्थापक और सदस्य एसडीएम बृजेंद्र रावत एसडीओपी अशोक घनघोरिया उदयपुरा तहसीलदार अवधेश यादव थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रजनीश सिंघई कुलदीप बिश्नोई संदीप बिश्नोई उदयपुरा नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष केशव पटेल कमलेश परमार धर्मेंद्र राजपूत रामजी पटेल वीरेंद्र सिंह पटेल संजय रघुवंशी प्रभाकर मेहरा पूर्व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एमएल बड़कुर राजेंद्र रघुवंशी डॉ मालानी महेंद्र रघुवंशी ऋषिराज तोमर शिवकुमार दुबे सहित नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आशीष रजक