मामूली लेनदेन को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या – NewsKranti

मामूली लेनदेन को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या

admin
By
admin
1 Min Read

बाराबंकी :- प्रदेश सरकार कितने भी दबे कर ले प्रदेश में क्राइम रेट कम होने का लेकिन जो घटनाएं सामने आ रही हैं उससे यह बखूबी मालूम होता है। कि लोगों को प्रशासन का कितना खौफ है। मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट का है । लॉक डाउन के बीच बाराबंकी में यहां पर  हुआ गोली कांड, लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की गोली मार कर की गई निर्मम हत्या। हत्यारों ने रात में व्यक्ति को बुलाकर मारी तीन गोली। रायबरेली जनपद के बहुता गांव निवासी वेदप्रकाश (34) को हत्यारों ने तीन गोली मर कर उतरा मौत के घाट। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ । घटना स्थल पर पहुंचे सीओ हैदरगढ़ के द्वारा मामले की की जा रही है  जांच, थाना लोनी कटरा क्षेत्र के बाराबंकी, रायबरेली बाडर के मंझूपुर गांव के निकट जनपद बाराबंकी का है पूरा मामला।

  • रिपोर्ट-: विकास चौहान
Share This Article

मामूली लेनदेन को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या

admin
By
admin
1 Min Read

बाराबंकी :- प्रदेश सरकार कितने भी दबे कर ले प्रदेश में क्राइम रेट कम होने का लेकिन जो घटनाएं सामने आ रही हैं उससे यह बखूबी मालूम होता है। कि लोगों को प्रशासन का कितना खौफ है। मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट का है । लॉक डाउन के बीच बाराबंकी में यहां पर  हुआ गोली कांड, लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति की गोली मार कर की गई निर्मम हत्या। हत्यारों ने रात में व्यक्ति को बुलाकर मारी तीन गोली। रायबरेली जनपद के बहुता गांव निवासी वेदप्रकाश (34) को हत्यारों ने तीन गोली मर कर उतरा मौत के घाट। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ । घटना स्थल पर पहुंचे सीओ हैदरगढ़ के द्वारा मामले की की जा रही है  जांच, थाना लोनी कटरा क्षेत्र के बाराबंकी, रायबरेली बाडर के मंझूपुर गांव के निकट जनपद बाराबंकी का है पूरा मामला।

  • रिपोर्ट-: विकास चौहान
Share This Article