कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का खूनी खेल देखने को मिला है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा बैराज मार्ग पर सोमवार को सवारियों से भरा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया। इस भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर पर सवार कुल 7 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और क्षमता से अधिक सवारियां (ओवरलोडिंग) होना सामने आई है।
रफ्तार का कहर: नियंत्रण खोते ही मची चीख-पुकार
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर (वाहन संख्या UP 35 BK 0837) गंगा बैराज की ओर से बेहद तेज रफ्तार में आ रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर नवाबगंज थाना इलाके की अटल चौकी से थोड़ा आगे बढ़ा, चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। चश्मदीदों ने बताया कि ट्रैक्टर इतनी तेजी में था कि पलटने के बाद उस पर सवार युवक सड़क पर कई फीट दूर तक जा गिरे और कुछ ट्रॉली के नीचे ही दब गए।
राहगीरों ने पेश की मिसाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसा होते ही मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाई और आनन-फानन में मलबे के नीचे दबे युवकों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना मिलते ही नवाबगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी 7 घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों के अनुसार, घायल दो युवकों की स्थिति अत्यंत गंभीर है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
ओवरलोडिंग और लापरवाही की जांच में जुटी पुलिस
नवाबगंज पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर पर सवारियों को बैठाना नियमों के विरुद्ध है और ऊपर से वाहन का ओवरलोड होना हादसे का बड़ा कारण बना। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या चालक नशे में था या वाहन में कोई तकनीकी खराबी आई थी।
