हापुड़ :- के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव दहपा कमालपुर का है। जहां बिजली विभाग के जेई संजय मौर्य ने अपने टीम के साथ मिलकर परवेज पुत्र अब्बास के भट्टे पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान बिजली चोरी पाई गई थी।
जिसको लेकर जैई जय संजय मौर्य ने अपने लाइनमैन की मिलीभगत से ₹80000 की डिमांड की थी। लाइन मैन ने 55 हजार रुपे में सेटिंग करली और जैई को ₹50 हजार बताए लाइन मैंने ने ₹5 हजार अपनी अंटी में लगा लिए ₹50 हजार की फोन पर हुई।
बात की ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई वायरल।हालांकि एक्शन पिलखुवा का कहना है। मामला उनके संज्ञान में नहीं है अगर मामला उनके संज्ञान में आता है। तो कार्रवाई की जाएगी वही स्थानीय लोगों का कहना है।
बिजली कर्मचारी आए दिन लोगों से ठगाई करने में लगे हुए हैं। लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है। समाजसेवी मंगलवार को मिलेंगे ऊर्जा मंत्री से बिजली विभाग की करेंगे शिकायत।
रिपोर्ट अतुल त्यागी