पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- बाराबनी ब्लॉक अन्तर्गत भनोड़ा कोलियरी तृणमूल कांग्रेस द्वारा मंगलवार सुबह बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सह जिला परिषद असित सिंह की उपस्तिथि में शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई। वही इस दौरान स्थानीय 200 गरीब परिवारो में खाद्य सामग्री की बितरण भी की गई।
बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि आज के ही दिन 21 जुलाई 1993 में पुलिस फायरिंग में 13 कार्यकर्तओं मारे गए थे। य सब बामफ्रंट की सरकार के आदेश पर हुआ था। इस साल कोरोना वाइरस के संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए राज्य सरकार और हमारे नेत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ही हमने छोटा तोर पर कार्यक्रम किया है।
पंचायत सदस्य सिंटू भुइँया ने कहा कि हमारी राज्य सरकार मिट्टी से जुड़ी हुई सरकार है, बामफ्रंट सरकार के अत्याचारों से राज्य को आजाद कराने में हमारी नेत्री ने अपना जीवन समर्पित कर दिया।
मौके पर बाराबनी पंचायत प्रधान नरेश बाउरी, उपप्रधान जितेन्द्र कुमार, किया गोस्वामी, सोमाल सोरेन, निशिकांत बनर्जी, रामविलाश गोप उपस्तिथ रहे।
रिपोर्ट राहुल तिवारी