पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- सालानपुर थाना क्षेत्र के देन्दुआ और कल्यानेश्वरी क्षेत्रो में सालानपुर पुलिस द्वारा एन्टी मास्क अभियान चलाया। अभियान के दौरान देन्दुआ मोर से कल्यानेश्वरी मन्दिर के बीच मैं बिना मास्क के घूम रहे 13 लोगो को पुलिस पकड़ कर सालानपुर थाना ले गई।
राज्य और जिले मैं लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या ने प्रशासन को शक्रिय कर दिया है। जिसके बाद क्षेत्र में लगातार बिना के घूम रहे लोगों पर करवाई की जा रहि है।
जबकि बाजारों को भी सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हि खुलने की अनुमति दी गई है। जबकि पुलिस द्वारा लगतार माइकिंग कर स्थानीय लोगो को जागरूक करने की अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दोरोन सालानपुर थाना प्रभारी पवित्रो कुमार गांगुली, कल्याणस्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी सिकंदर आलम और पुलिस टीम रही उपस्थित।
रिपोर्ट राहुल तिवारी