बिना मास्क के घूम रहे 27 लोगो को पुलिस ने धर, आगे की करवाई की – NewsKranti

बिना मास्क के घूम रहे 27 लोगो को पुलिस ने धर, आगे की करवाई की

admin
By
admin
1 Min Read

पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- सालानपुर प्रखंड के देन्दुआ मोर, जेमहारी गेट और अल्लडीह मोर में गुरुवार सुबह सालानपुर पुलिस टीम द्वारा अभियान चला कर बिना मास्क के घूमते हुए 27 लोगो को आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत हिरासत मैं लिया गया।

चेकिंग के दौरान आलम यह था कि अफरा तफरी का माहौल हो गया। कोई अपने पॉकेट से मास्क निकाल रहा है तो कोई अपने रुमाल को लगा रहा है। कई युवक तो पुलिस को देख बाइक ही वापश घुमा ले रहे थे। जबकि इसे पहले भी इस तरह की करवाई की जा चुकी है।

सनद रहे अभी कुछ दिनों पहले ही सालानपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी लोगो द्वारा सावधानिया नही बरती जा रही है। जबकि पुलिस द्वारा कई बार क्षेत्र में माइकिंग भी की गई। फिर भी लोग अपनी जान को जोखिम डाल बिना मास्क के घूम रहे है।

- Advertisement -

अभियान मैं सालानपुर थाना प्रभारी पोवित्रो कुमार गांगुली, कल्याणस्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, रूपनारायण पुर फाड़ी प्रभारी सिकन्दर आलम और पुलिस टीम रही उपस्थित।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

Share This Article