क्षेत्र में कुछ अज्ञात युवक को पुलिस ने अपहरण के आरोप में पकड़ा

पश्चिम बंगाल(आसनसोल) :- झारखंड के बोकारो चास क्षेत्र के कुछ युवक चित्तरंजन क्षेत्र में अपहरण करने के आरोप में धरे गये।
स्थानीय लोगो ने बताया घटना बुधवार रात 11 बजे की है। बोकारो के कुछ युवक टाटा सूमो से चित्तरंजन तीन नंम्बर गेट से चित्तरंजन क्षेत्र में दाखिल होते है।

शिमजूरी क्षेत्र के स्ट्रीट 88 के रूम नंम्बर 20/ए के पास पहुँचे जहा एक स्थानीय युवक सुधीर मिर्धा का अपहरण करने का प्रयाश किया। और युवक को टाटा सूमो में चढ़ा कर लेकर जाने लगे यह देख युवक के बहन ने देख चिलाने लगी। जिससे स्थानीय लोगो ने बाइक से सूमो का पीछा करना शुरू किया।

साथ ही आरपीएफ को सूचित किया गया घटना के संबंध में तत्काल तीन नंबर गेट को बंद कर युवक को चित्तरंजन पुलिस के सहियोग से पकड़ा गया। जिसमें दो युवक जमशेद अंसारी और अंकित शर्मा मौके पर ही धारा गये और दो युवक भाग निकले जो कि रूपनारायणपुर पुलिस ने नाका के पास दो युवक रवि और प्रिंस को रूपनारायणपुर पुलिस ने पकड़ लिया।

गुरुवार सुबह चारो को पुलिस ने आसनसोल कोर्ट भेज दिया।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

More like this

बर्रा स्थित बेकरी संचालक का मोबाइल पार कर 2...

कानपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बर्रा थानाक्षेल...

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर...

दहेज में कार व कैश ने देने पर लड़के...

कानपुर। शादी से पहले दहेज में कार और नकदी की डिमांड ने एक तय रिश्ते को तोड़...